गुढ़ागौड़जी: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास-बिशना भाटीवाड़ गांव में एक महिला के अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। महिला पर पुश्तैनी गहनों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह की पांच लाख रुपये से अधिक की राशि गबन करने का आरोप भी है। घटना के बाद महिला के पति, परिवारजन और स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं मानसिक और आर्थिक संकट में हैं।
जानकारी के अनुसार, सोनू योगी नामक महिला एक दवा कंपनी में कार्यरत थी और साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ऋण वितरण के कार्य से भी जुड़ी थी। उसका पति पवन कुमार योगी का कहना है कि गांव घोड़ीवारा कलां निवासी पुरुषोत्तम मेघवाल ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। मामले की रिपोर्ट गुढ़ागौड़जी थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पुलिस की निष्क्रियता से नाराज पीड़ित परिवार और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि फरार महिला ने समूह के नाम पर बैंकों से ऋण लिया, लेकिन वह न तो वह राशि समूह को सौंप पाई और न ही बैंकों में जमा कराई। अब बैंक कर्मचारी समूह की अन्य महिलाओं पर किश्तें चुकाने का दबाव बना रहे हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं।
पीड़ितों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और समूह की राशि की भरपाई कराई जाए। धरने के दौरान योगी मोहन नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष ने भी प्रशासन से इस मामले में तत्परता दिखाने का आग्रह किया। महिलाएं तब तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कह रही हैं जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।