चिड़ावा: गणेश नारायण शिव पार्क में पानी की कमी से पेड़-पौधों और घास की हरियाली पर असर पड़ रहा था, लेकिन अब इस समस्या के समाधान के लिए पार्क में नया ट्यूबवेल तैयार किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा इस कार्य की शुरुआत बुधवार को की गई।
पार्क में ट्यूबवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ने संयुक्त रूप से किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पेयजल आपूर्ति बढ़ने से पार्क का स्वरूप बदलेगा और हरियाली में सुधार आएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से पार्क में भ्रमण कर स्वच्छ पर्यावरण का लाभ लें। उपाध्यक्ष बडेसरा ने बताया कि पार्क में संचालित ओपन जिम से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे नगरवासियों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा ने बताया कि नगर पालिका पार्क की सुंदरता और उपयोगिता बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम से पहले पंडित मनीष शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन करवाया। इस दौरान नगरपालिका के अधिकारी और पार्षदों ने पार्क का निरीक्षण कर सफाई और निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश दिए। नगरपालिका जेईएन आकाश जांगिड़ ने जानकारी दी कि ट्यूबवेल निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्क के पास स्थित गणेश नारायण समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नगरवासी प्रतिदिन पहुंचते हैं। इसके अलावा यह स्थान लोगों के लिए प्रातःकालीन भ्रमण, योग और व्यायाम का प्रमुख केंद्र भी है।
शुभारंभ कार्यक्रम में समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू, रजनीकांत मान, रमेश सांखला, ओमप्रकाश चंदेलिया, कैलाश लाटा, निखिल चौधरी, संदीप जाखड़, विनोद कटकी, शशिकांत कुमावत, लोकेश कटारिया, रमेश सैनी, रामबिलास सांखला, मनोज महमिया, चरण सिंह, राकेश सांखला, अमीलाल कटकी, महेंद्र स्वामी, बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश कटारिया, शंकरलाल फौजी, मुकेश सैनी, संदीप सैनी, विमला धर्मपाल सिंह, मुकेश पूनिया, दयाराम, करण सिंह, निखिल चौधरी सहित अनेक नगरवासी उपस्थित रहे।