चिड़ावा: अम्बेडकर शिक्षा समिति की ओर से संरक्षक रोहिताश महरानिया का 63वां जन्मदिन मंगलवार को सेवा कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और दूध वितरित किए। मरीजों को पोषणयुक्त आहार प्रदान कर समिति ने सेवा भावना को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया।
अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पीएमओ संदीप जांगिड़ ने समिति की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मानवीय प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करते हैं और यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। उन्होंने मानव सेवा को सर्वोत्तम कार्य बताया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम में समिति की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें सदस्यता अभियान को विस्तार देने का प्रस्ताव रखा गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश माहीच, बलबीर सिंह काला और बाबूलाल सोलंकी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सेवा आयोजन में रघुवीर मास्टर, रघुवीर मील, दलीप कुमार, ओमप्रकाश माहीच, जगदीश प्रसाद महरानिया, सीताराम पंवार सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मरीजों के बीच जाकर सेवा कार्य संपन्न किया। कार्यक्रम के समापन पर समिति की ओर से यह संकल्प भी लिया गया कि भविष्य में इस प्रकार के सेवा कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि आमजन को राहत मिले और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा मिले।