चिड़ावा, 6 जून 2025: स्थानीय न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ता उम्मेद प्रकाश बरबड, सुरेंद्र पूनिया और सुमेर धनखड़ की पालिका विधि सलाहकार के रूप में नियुक्ति के उपलक्ष्य में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर को और विशेष बनाते हुए अधिवक्ता उम्मेद प्रकाश बरबड का जन्मदिवस भी समारोहपूर्वक मनाया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ-साथ नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लेकर नव नियुक्त विधि सलाहकारों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता शिशराम बोला ने की जबकि संचालन विकास सैनी ने किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में उम्मेद प्रकाश बरबड, सुरेंद्र पूनिया और सुमेर धनखड़ द्वारा विधिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और विश्वास जताया कि नगरपालिका में विधि सलाहकार के रूप में उनकी नियुक्ति से संस्थागत कार्यों में कानूनी मार्गदर्शन सुचारू रूप से मिलेगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी।
ज्ञात रहे कि उम्मेद प्रकाश बरबड और सुरेंद्र पूनिया को चिड़ावा नगरपालिका में तथा सुमेर धनखड़ को सुलताना नगरपालिका में विधि सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान प्रकट किया और जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दीं।
समारोह में अनिल मान, जयसिंह कुल्हार, कपिल चाहर, लोकेश शर्मा, विजय डाबला, श्योप्रसाद, विजय महरानिया, खादिम हुसैन, लालचंद गोठवाल, रामवीर सिंह, राकेश आर्य, वीरप्रकाश झाझडिया, निहाल सिंह महरिया, हिदायत हुसैन, विजय गुरावा, अशोक बरबड़, समीम, संजय माहिच, अरुण पाटिल, जोगेंद्र, प्रदीप बराला, दिनेश महरानिया, राहुल भगत, मंगेश भगत, बृजेश बुलानिया, कुलदीप भगत, विकास, पवन भुकल और सुनील मेहरा समेत कई अधिवक्ता व नागरिक मौजूद रहे।

समारोह में सभी ने विधिक सेवा को समाज सेवा का अभिन्न अंग बताते हुए इस अवसर को प्रेरणादायक बताया और उम्मीद जताई कि नव नियुक्त सलाहकार विधि क्षेत्र में नगर की प्रभावी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।