झुंझुनूं, 4 जून 2025: जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के गांव बड़ाउ में फरवरी माह में मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ कर पैसे मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र तेजसिंह को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर भिवानी, हरियाणा की जेल से गिरफ्तार किया है।

घटना 6 फरवरी 2025 को हुई थी, जब बड़ाउ निवासी गंगा सिंह ने खेतड़ी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुरेंद्र सिंह, सोनू सिंह और सोहन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने उसकी मिठाई की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और 15 लाख रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए खेतड़ी वृत्त के पुलिस उप अधीक्षक जुल्फीकार अली और थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें बनाई गईं। इन टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा दिए गए थे।
प्रकरण में मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। टीमें लगातार तकनीकी विश्लेषण और सूचना संकलन के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देती रहीं और अंततः आरोपी को हरियाणा की भिवानी जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर पहले से भी पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इससे पहले, इस मामले में आरोपी सोनू सिंह पुत्र मुन्नी सिंह और सोहन सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र मांगू सिंह को पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को झुंझुनूं से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल, सहायक उप निरीक्षक रमेश, कांस्टेबल कप्तान सिंह और कांस्टेबल नेमीचंद शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल जांच जारी है।