सुलताना, 16 मई 2025: सुलताना थाना पुलिस और एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) झुंझुनूं की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक संयुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से 28,540 रुपये नकद, जुआ सामग्री और तीन वाहन जब्त किए गए हैं।

थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में सुलताना पुलिस गश्त पर थी, इसी दौरान एजीटीएफ झुंझुनूं के कांस्टेबल अमित को सूचना प्राप्त हुई कि चिड़ावा रोड पर स्थित पायल होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति नकद दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद पुलिस व एजीटीएफ की टीम ने मौके पर सर्च वारंट के तहत दबिश दी।
होटल के कमरे में दबिश देने पर पुलिस ने चार लोगों को ताश के पत्तों से दांव लगाते हुए पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान इस प्रकार हुई: चिड़ावा के खुडौत निवासी सुनिल कुमार (उम्र 42), सुलताना निवासी ईरशाद (उम्र 30), नारनौल के टहला गांव निवासी करतार (उम्र 29) और नारनौल शहर निवासी अन्शुल (उम्र 30)।
पुलिस ने इनसे दांव पर लगी 28,540 रुपये की नकदी, ताश की गड्डियां और जुए में प्रयुक्त तीन वाहन जब्त किए हैं, जिनमें फोर्ड इकोस्पोर्ट्स (HR-36-AB-1741), हुंडई आई-20 (HR-34-H-7844) और बुलेट मोटरसाइकिल (RJ-18-QS-2340) शामिल हैं।

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र नहीं था। अतः पुलिस ने उन्हें जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं ने संयुक्त टीम की तत्परता और कार्यवाही की सराहना की है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और होटल प्रबंधन की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।