सूरजगढ़, 14 मई 2025: राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ में बुधवार को कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भारतीय सेना के बलिदानी नंदू सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

14 मई 2024 को लेह लद्दाख में गोला बारूद विभाग में कार्यरत रहते हुए नंदू सिंह शेखावत ने राष्ट्र सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनकी स्मृति में कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता रोहित चांवरिया ने किया, जिसमें महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी ने बलिदानी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
श्रद्धांजलि सभा में विकास सेवदा, आकाश, मनतेश, विक्रम, तौफीक, अजय, मोहित, रवि, राहुल, मोनू, रविन्द्र, पवन, काजल, खुशी, पायल, पूजा, मनीषा, करिश्मा और राखी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया जब छात्रों ने एक स्वर में शहीद की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और उनके बलिदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए उन्हें याद किया।

संपादकीय टिप्पणी
‘समाचार झुंझुनूं 24’ ने निर्णय लिया है कि मातृभूमि के लिए अपने प्राण अर्पण करने वाले वीरों को ‘बलिदानी’ लिखा जाएगा, न कि ‘शहीद’। ‘शहीद’ शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘गवाह’, जबकि हमारे सपूतों का बलिदान उस भाव से कहीं अधिक गहरा और पवित्र होता है।