चिड़ावा, 30 अप्रैल 2025: गर्मी की भीषण लहर से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, वहीं चिड़ावा के श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए त्रिस्तरीय जल सेवा अभियान की शुरुआत की है। राजकला कॉम्प्लेक्स के निकट स्थित इस केंद्र द्वारा यह पहल उन सभी प्राणियों के लिए की गई है जो गर्मी के मौसम में जल संकट से जूझते हैं – चाहे वे मनुष्य हों, पक्षी हों या चौपाया जानवर।

मानव, पक्षी और पशुओं के लिए विशेष जल प्रबंध
केंद्र के संचालक डॉ. गणेश चेतीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा प्रत्येक वर्ष गर्मी की शुरुआत में प्रारंभ की जाती है और इस बार भीषण गर्मी को देखते हुए इसे और व्यवस्थित व विस्तारपूर्वक शुरू किया गया है। त्रिस्तरीय जल व्यवस्था के अंतर्गत:
- मनुष्यों के लिए मिट्टी के मटकों में ठंडे जल की व्यवस्था की गई है, जो राजकला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।
- पक्षियों के लिए परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पक्षी परिंडे (Bird Feeders with water bowls) लगाए गए हैं ताकि वे निर्जल न रहें।
- चौपाया जानवरों के लिए बड़ी सीमेंट की टंकियों (खैल) का निर्माण किया गया है, जिन्हें प्रतिदिन जल से भरा जाएगा।
संचालन और निगरानी की जिम्मेदारी तय
इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानीय स्वयंसेवकों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, जो प्रतिदिन इन जल स्रोतों की सफाई, रिफिलिंग और देखरेख का कार्य करेंगे। यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी स्तर पर जल की कमी न हो और सेवा निरंतर जारी रहे।

सेवा शुभारंभ समारोह में गणमान्यजनों की उपस्थिति
त्रिस्तरीय जल सेवा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सेवा भावना की खुले दिल से सराहना की और अपना सहयोग देने का वादा किया।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे:
- मन्नालाल वर्मा
- रणजीत तिवारी
- शेखर डायल
- विनोद सोनी
- श्रवण मेघवाल
- प्रवीण दासा
- विनोद कुमार सैनी
- महेश शर्मा
- बालवीर जोशी
- पवन कुमार
- पंकज शर्मा
- अनिल कुमार
इन सभी ने मिलकर केंद्र की इस अनूठी पहल को “सेवा और करुणा का प्रतीक” बताते हुए इसे अनुकरणीय बताया।