झुंझुनू, 21 अप्रैल 2025: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत झुंझुनू जिले में कुल 2,80,631 पेंशनर्स दर्ज हैं। इनमें से 2,67,213 लाभार्थी अपना वार्षिक सत्यापन करवा चुके हैं, जबकि अभी भी 13,418 पेंशनर्स का सत्यापन शेष है।

उप निदेशक पवन पूनियां ने जानकारी दी कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार, हर पेंशनर को साल में एक बार भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। यदि निर्धारित समयावधि में सत्यापन नहीं कराया जाता है, तो संबंधित पेंशनर की पेंशन राशि का भुगतान आगामी माह से रोक दिया जाता है।
उदयपुरवाटी और नवलगढ़ में सबसे अधिक पेंशनर्स का सत्यापन लंबित
पेंशन सत्यापन की समीक्षा के दौरान सामने आया है कि ग्रामीण क्षेत्र में उदयपुरवाटी तहसील में सबसे अधिक 1,440 पेंशनर्स अब तक सत्यापन नहीं करा पाए हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में नवलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 1,070 लाभार्थियों का सत्यापन लंबित है।
बायोमैट्रिक सत्यापन के लिए जाएं नजदीकी ई-मित्र केंद्र
जिला प्रशासन ने सभी शेष लाभार्थियों से अपील की है कि वे 31 अप्रैल तक नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर बायोमैट्रिक माध्यम से अपना वार्षिक सत्यापन अवश्य करवा लें। ऐसा न करने पर मई माह से पेंशन भुगतान अस्थायी रूप से रोका जा सकता है।

समय पर सत्यापन से मिलेगी नियमित पेंशन
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन लाभार्थियों का सत्यापन निर्धारित समय में पूरा हो जाता है, उनकी पेंशन राशि नियमित रूप से जारी रहती है। इसलिए लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे लापरवाही न करें और अंतिम तिथि से पहले सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करें।