झुंझुनूं, 10 अप्रैल 2025: मंडावा-फतेहपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक बजरी से भरा डंपर नवनिर्मित पुलिया के पास अचानक बेकाबू होकर पुलिया से नीचे जा गिरा। हादसे में डंपर चालक रामसिंह, निवासी करनीसर (जिला बीकानेर) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मंडावा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अचानक डंपर हुआ बेकाबू, डिवाइडर तोड़ पुलिया से नीचे गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर अंडरपास से पहले ही तेज रफ्तार में था। जैसे ही वह पुलिया के पास पहुंचा, चालक का संतुलन बिगड़ गया और डंपर डिवाइडर तोड़ते हुए सीधे पुलिया से नीचे गिर गया। डंपर के गिरने से आसपास जोरदार धमाका हुआ और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। डंपर में भरी बजरी सड़क पर फैल गई, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी अवरुद्ध हो गया।
भाजपा नेता संजय परिहार व साथी बाल-बाल बचे
हादसे के समय भाजपा नेता संजय परिहार अपने साथियों सुनील देवड़ा, जितेंद्र मील और नवीन कुमावत के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। वे उसी मार्ग पर कुछ ही दूरी पर पैदल चल रहे थे, जहां यह दुर्घटना हुई। संयोगवश वे कुछ कदम आगे निकल चुके थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
हादसा होते ही सभी लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बाहर निकाल कर अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। संजय परिहार ने अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा स्टाफ से समन्वय किया और चालक की स्थिति पर नजर रखी।

Advertisement’s
दुर्घटना का कारण बनी नींद की झपकी
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक को संभवतः नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। साथ ही, डंपर की तेज गति भी हादसे का एक प्रमुख कारण मानी जा रही है।