चिड़ावा, 27 मार्च 2025: पुलिस थाना चिड़ावा की टीम ने कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में उत्पात मचाने और शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका पर 9 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
- समीर (19 वर्ष) पुत्र आदिल, जाति क्यामखानी, निवासी झांझोत, थाना चिड़ावा।
- अनिल (23 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह, जाति नायक, निवासी झांझोत, थाना चिड़ावा।
- रवि (33 वर्ष) पुत्र कैलाशचंद, जाति महाजन, निवासी वार्ड 31, चिड़ावा।
- राकेश (44 वर्ष) पुत्र भंवरलाल, जाति कुमावत, निवासी वार्ड 32, चिड़ावा।
- आनंद (27 वर्ष) पुत्र राजेश, जाति ब्राह्मण, निवासी वार्ड 19, चिड़ावा।
- पप्पुराम (40 वर्ष) पुत्र जयदयाल, जाति यादव, निवासी महाराजगंज, सारन, गुलतेनगंज, बिहार।
- संदीप (32 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह, जाति जाट, निवासी तोला सेहीं, थाना सूरजगढ़।
- ईश्वर सिंह (31 वर्ष) पुत्र गोवर्धन सिंह, जाति राजपूत, निवासी नेवरी, थाना गुढ़ा गौड़जी।
- रोहित (25 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह, जाति राजपूत, निवासी बाढाकी ढाणी, थाना खेतड़ी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि चिड़ावा कस्बे में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।