Friday, March 21, 2025
Homeसुलतानासुलताना में हिस्ट्री शीटरों के बीच टकराव, इनामी बदमाश ने बोलेरो कार...

सुलताना में हिस्ट्री शीटरों के बीच टकराव, इनामी बदमाश ने बोलेरो कार को मारी टक्कर, हिस्ट्रीशीटर ने भागकर बचाई जान, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सुलताना, 20 मार्च, 2025: सुलताना कस्बे में गुरुवार सुबह 10:38 बजे एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। केहरपुरा मोड़ पर स्थित नागौरी वर्कशॉप के पास एक हिस्ट्रीशीटर अपनी बोलेरो कार का टायर बदलवा रहा था, तभी एक इनामी बदमाश ने अपनी कैंपर कार से उसकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर ने किसी तरह वर्कशॉप में भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही सुलताना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

Advertisement's
Advertisement’s

जानकारी के अनुसार, सुलताना थाने का हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र अपनी बोलेरो कार लेकर नागौरी वर्कशॉप पर पहुंचा था। वह कार में बैठा हुआ था, तभी उसी थाने का इनामी बदमाश रजनीश अपने एक साथी के साथ कैंपर कार लेकर वहां आ धमका। रजनीश को देखते ही नरेंद्र ने स्थिति भांप ली और तुरंत कार से उतरकर वर्कशॉप के अंदर भाग गया। इसके बाद रजनीश ने अपनी कैंपर कार को पीछे लिया और नरेंद्र की बोलेरो को टक्कर मार दी। इस दौरान रजनीश ने सड़क पर उतरकर अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और फिर चलती कैंपर में वापस चढ़कर फरार हो गया। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।

सुलताना थाना के SHO रविंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। रजनीश पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है, जो शराब ठेके पर एक व्यक्ति का सिर फोड़ने के मामले में वांछित है। रजनीश अपनी गैंग “आरडी” के नाम से इलाके में सक्रिय है, और उसके खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं। वहीं, नरेंद्र के खिलाफ भी 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट और जानलेवा हमले जैसे अपराध शामिल हैं। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनके बीच बुधवार शाम को केहरपुरा गांव में एक मंदिर की दीवार तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान रजनीश एक लड़के को पीट रहा था, जिसे नरेंद्र ने बचाने की कोशिश की थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज हुई, जिसके बाद रजनीश ने गुरुवार सुबह मौका पाकर नरेंद्र पर हमला कर दिया। हमले के दौरान रजनीश ने नरेंद्र को लोहे की रॉड से भी पीटा।

घटना के बाद सुलताना थाना इंचार्ज रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फुटेज में रजनीश सड़क के बीच में बेखौफ होकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Advertisement's
Advertisement’s

इस घटना के बाद सुलताना और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटरों की आपसी रंजिश के चलते क्षेत्र में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिससे आम लोगों में डर बना रहता है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

यह घटना जिले में बढ़ते अपराध और बदमाशों के बेखौफ रवैये को दर्शाती है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!