चिड़ावा, 15 मार्च 2025: होली के अवसर पर चिड़ावा थाना प्रभारी आसाराम गुर्जर का भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर के नेतृत्व में सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें माला पहनाकर, साफा बांधकर तथा बाबा बावलिया की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
समारोह में नगर अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर ने थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की। इस पर थाना प्रभारी आसाराम गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि चिड़ावा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्राथमिकता से होगी शिकायतों की सुनवाई
थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुना जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

सम्मान समारोह में मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, वस्त्र व्यवसायी राजेंद्र शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता नवनीत शर्मा, एडवोकेट मुकेश खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में होली के रंग और उल्लास के बीच पुलिस व समाज के बीच बेहतर समन्वय की भावना देखने को मिली।