Wednesday, March 12, 2025
Homeपिलानीबिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

संगीत, नृत्य और रंगों से सजी सांस्कृतिक संध्या

पिलानी, 12 मार्च 2025: बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के गोधूलि स्थल पर शाम 5:00 बजे से आयोजित इस समारोह में शिक्षाविदों, समाजसेवियों और कला प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया

अतिथियों का हुआ पारंपरिक स्वागत

समारोह का शुभारंभ अभ्यागतों के पारंपरिक स्वागत से हुआ। धर्मेंद्र नांगल और आनंद सिंह राठौड़ ने गुलाल लगाकर और गुलाब भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार मिश्र ने किया। विद्यालय की प्राचार्या काजल मरवाह ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं

Advertisement's
Advertisement’s

संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां

समारोह में संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

  • कृष्ण कुमार सारोठिया ने “मेरे कान्हा जो आए पलट के, अबके होली खेलूंगी मैं डट के” प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
  • सुब्रत राय चौधरी ने ठुमरी की सधी हुई प्रस्तुति दी।
  • मदन मोहन पाठक ने ब्रज की होली “मत मारे दृगन की चोट ओ रसिया” गाकर समां बांध दिया।
  • रवि वर्मा ने कत्थक नृत्य “मोहन खेले होली” पर भावपूर्ण नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक ने समारोह की सराहना की

बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर (अति विशिष्ट सेवा मेडल) ने समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में सकारात्मकता का संचार करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह समारोह और भव्यता के साथ आयोजित होगा

उल्लेखनीय अतिथि एवं गणमान्यजन

समारोह में पिलानी के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • समाजसेवी रोहिताश राणवा, भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुश्री सरोज श्योराण, श्री जगदीश शर्मा, श्री महावीर पंघाल, श्री मातूराम वर्मा प्रसिद्ध मूर्तिकार , श्री अजय सांगवान, संगीतकार, डॉ घनश्याम गौर, डिप्टी डायरेक्टर फाइनेंस, बिरला एजुकेशन ट्रस्ट , श्री धीरेंद्र सिंह, प्राचार्य ,बिरला स्कूल पिलानी , श्रीमती शोभा वर्मा, प्राचार्य, बाल निकेतन ,श्री मनोज जांगिड़,सलाहकार , निदेशक बिरला एजुकेशन ट्रस्ट इसके अलावा पत्रकार परिषद के सदस्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में उपस्थित रहे
Advertisement's
Advertisement’s

धन्यवाद ज्ञापन और समापन

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के हेड मास्टर सुशांत कुमार बराल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समारोह धर्मेंद्र नांगल के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!