2019 के सड़क दुर्घटना मामले में थी तलाश
झुंझुनूं, 11 मार्च 2025: पुलिस थाना मंडावा की टीम ने सड़क दुर्घटना से जुड़े मामले में फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी इस्माईल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनूं द्वारा प्रकरण संख्या 161/2019 के तहत धारा 279, 337, 338 भादवि एवं 134/187 मोटर वाहन अधिनियम में जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर इस्माईल पुत्र श्योकत अली खान (उम्र 36 वर्ष), निवासी शेखसर, थाना मंडावा, जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिस टीम
गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में शामिल अधिकारी और जवान –
- महेंद्र सिंह, एचसी 106, थाना मंडावा
- नरेंद्र पुनिया, कानि. 491, थाना मंडावा
- सरोज, महिला कानि. 1568, थाना मंडावा

अदालत में पेशी की तैयारी
पुलिस ने इस्माईल को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच जारी है।