नवलगढ़, 11 मार्च 2025: होली के मौके पर नवलगढ़ में आगामी प्रसिद्ध गैर जुलूस के शांति पूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार देर शाम पुलिस और सुरक्षा बलों ने फ्लेग मार्च किया। यह मार्च नवलगढ़ शहर के प्रमुख मार्गों पर हुआ और इसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना था।

14 मार्च, शुक्रवार को नवलगढ़ का प्रसिद्ध गैर जुलूस का आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से हजारों लोग शामिल होंगे।
फ्लेग मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर नानसा गेट तिराहा, रामदेवरा चौक, पुरानी नगरपालिका की गली, मरकज मस्जिद, चूणा चौक, मुख्य बाजार, नाहरसिंह पार्क, नानसा गेट होते हुए फिर से पुलिस थाने वापस पहुंचा। इस फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, फूलचंद मीणा, नवलगढ़ डीवाईएसपी राजवीरसिंह चंपावत, थानाधिकारी सीआई सुगनसिंह, मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सतपालसिंह यादव, गोठड़ा थानाधिकारी हरदयालसिंह यादव, एसआई अमर सिंह सहित पुलिस, क्यूआरटी, आरएएफ, आरएसी के लगभग 500 जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया।
फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस ने सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया ।