मातृशक्ति ने नंदीशाला में गौवंश को भोग लगाकर किया अनूठा आयोजन
झुंझुनू, 11 मार्च 2025: शेखावाटी क्षेत्र की होली अपनी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। यहां *चंग व धमाल की धुन पर फागुन की मस्ती देखते ही बनती है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए झुंझुनू नंदीशाला में मातृशक्ति द्वारा गौसेवा और होली का अनूठा संगम देखने को मिला।

महिलाओं की अगुवाई में हुआ विशेष आयोजन
समाजसेवी व शिक्षाविद भावना शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने नंदीशाला में गौवंश को भोग अर्पित कर होली महोत्सव मनाया। इस आयोजन में सपना राणासरिया, निर्मला ढ़डांरिया, प्रमोद टीबड़ा, सुशील शास्त्री, नीरजा मोदी, संतोष जालान (रानी सती दादी महिला मंडल अध्यक्ष), सुनीता पंसारी (मंत्री), मंजू झुंझुनूवाला (कोषाध्यक्ष), अनिता सैनी, गोपी सत्संग मंडल की संतोष बसावतिया, प्रतिभा शर्मा (अलसीसर) सहित अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
गौसेवा के साथ फागणियो की मस्ती
भाजपा नेता महेश बसावतिया ने कहा कि होली की मस्ती जब गौसेवा से जुड़ जाए तो यह और भी पुण्यकारी बन जाती है। उन्होंने बताया कि शेखावाटी की होली में चंग और धमाल की अनूठी परंपरा है, जिसे महिलाओं ने गौसेवा के साथ जोड़कर एक प्रेरणादायक आयोजन किया।

गौसंरक्षण का दिया संदेश
इस आयोजन के माध्यम से *गौसेवा व संरक्षण का भी संदेश दिया गया। महिलाओं ने गायों को चारा खिलाकर, रंगों के साथ नहीं बल्कि प्रेम और समर्पण से इस पर्व को मनाया। उपस्थित महिलाओं ने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन करने का संकल्प लिया।
(यह आयोजन झुंझुनू नंदीशाला में मातृशक्ति के सहयोग से संपन्न हुआ।)