झुंझुनूं, 2 मार्च 2025: झुंझुनूं के पूर्व सैनिक सत्येन्द्र मांजू को जयपुर में राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड से नवाजा गया। सत्येन्द्र मांजू को ये अवार्ड पूर्व सैनिक और उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु समर्पित भाव से कार्य करने को लेकर मिला है।

सत्येन्द्र मांजू ने पिछले 3 साल में पूर्व सैनिकों को जोड़ने और उनके हितों के प्रति जागरूक करने के लिए बाड़मेर से झुंझुनूं तथा जयपुर से दौसा क्रमशः सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा और गौरव सैनानी जागरूक यात्रा के बाद, सैनिक महाकुंभ और 2100 फीट तिरंगा रैली में अहम भूमिका निभाई है।
गौरव सैनानी सेवा समिति के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला ने बताया कि सत्येन्द्र मांजू ने अपना ये अवॉर्ड पूर्व सैनिक एवम उनके परिवारजनों को समर्पित करते हुए कहा है कि पूर्व सैनिकों के मान सम्मान को कहीं भी कम नहीं होने देंगे। गौरव सैनानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम डांगी ने अपनी समिति की तरफ से सत्येन्द्र मांजू को शुभकामनाएं दी।

इस अवार्ड का आयोजन SR प्रोडक्शन और IBCC हेल्पिंग हैंड NGO की तरफ से जयपुर के सफारी होटल, मैन गोपालपुरा बायपास रोड पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य और राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने की। मंच का संचालन हरिराम किवाड़ा ने किया।