चिड़ावा, 27 फरवरी 2025: राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा चिड़ावा में समाज के उन अधिकारियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र क्यामसरिया के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ ने की।

अधिकारियों को किया गया सम्मानित
समारोह में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमन चौधरी, सर्किल चिड़ावा आबकारी निरीक्षक गिरधारी सिंह कुलहरी, विकास अधिकारी अनिशा बिजारणियां, नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी और विद्युत कनिष्ठ अभियंता दीपिका गोदारा को महासंघ की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें फूलमाला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
फिल्मी जगत की हस्तियों को भी किया सम्मानित
इस अवसर पर अभिनेता पुनीत झाझड़िया और फिल्म निर्देशक संदीप जाट का भी महासंघ द्वारा सम्मान किया गया। महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा, प्रभारी कुलदीप मान, जिला सलाहकार महेंद्र नेहरा, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी, पार्षद दिनेश धींवा, पिलानी ब्लॉक प्रभारी अंतरसिंह काजला और प्रभारी रामनिवास थाकन ने उन्हें माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

समारोह में समाज के अनेक पदाधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सुबेदार जयसिंह बराला, राजेंद्र झाझड़िया, सुनीता देवी, बिमला माठ, विक्रम लाम्बा, हरीश फोगाट, इंद्राज सिंह, दीपक चौधरी, राजवीर भालोठिया, सत्यवीर सिंह, विकास कटेवा और कृष्ण चौधरी सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के महिला मोर्चा जिला संयोजक संतोष चौधरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी और जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने बताया कि महासंघ समाज के उन अधिकारियों और व्यक्तियों का सम्मान करता रहेगा, जो समाजहित और लोकसेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।