चिड़ावा, 21 फरवरी 2025: शेखावाटी क्षेत्र में नहर निर्माण की मांग को लेकर किसान सभा के बैनर तले संचालित धरना लगातार जारी है। इस धरने का नेतृत्व किसान सतपाल चाहर कर रहे हैं। किसानों का स्पष्ट कहना है कि जब तक शेखावाटी क्षेत्र में नहर का कार्य धरातल पर शुरू नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की है, जिससे क्षेत्र में बढ़ते जल संकट का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
किसान सभा के नेताओं का कहना है कि शेखावाटी क्षेत्र में जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन सरकारें इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिख रही हैं। चुनावों के दौरान सभी दलों ने नहर निर्माण का मुद्दा उठाया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इसे नजरअंदाज कर दिया गया। हाल ही में राजस्थान सरकार के नेताओं ने चुनावी सभाओं में नहर निर्माण की बात कही थी, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद इस मुद्दे पर कोई ठोस घोषणा नहीं की गई। विशेष रूप से, राजस्थान सरकार ने 2024 के बजट में यमुना नहर के लिए डीपीआर तैयार करने का वादा किया था, लेकिन इस बार के बजट में इसका कोई उल्लेख नहीं किया गया।
किसानों की मुख्य मांगें
- शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना नहर परियोजना को प्राथमिकता दी जाए।
- नहर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
- 765 केवी की हाईटेंशन बिजली लाइनों के मुआवजे की समस्या का समाधान किया जाए।
- जल संकट से निपटने के लिए सरकार ठोस नीति बनाए।
किसानों ने वोट बहिष्कार की मुहिम तेज की
किसानों ने सरकार की उदासीनता के विरोध में आगामी चुनावों में वोट न देने का निर्णय लिया है। वे गांव-गांव जाकर लोगों को इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तब तक वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।

धरने में शामिल प्रमुख किसान नेता
धरने में कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित रहे, जिनमें नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुनिता साईं पंवार, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, मनवर खान, पूरणमल मेघवाल, उम्मेद सिंह, भरत सिंह, रणजीत सिंह, विकास, रोहिताश, शंकरलाल यादव, राजेश चाहर, महेंद्र, मनोज, जयसिंह, कपिल कुमार, बनवारीलाल चाहर, प्रभुराम सैनी, कृष्णा शास्त्री, सन्तोष मेघवाल, सौरभ, करण आदि शामिल थे।