चिड़ावा: पिचानवा से तीन दिन पहले 10 फरवरी को अपने घर से बिना कुछ बताए निकल जाने वाला पूर्णाराम मिल गया है।
शहर के पुरानी तहसील रोड़ स्थित राज दुल्हा हाउस के मालिक अमित सैनी को समाचार झुंझुनू 24 में प्रकाशित खबर में पूर्णाराम की फोटो से मेल खाता शख्स दिखाई दिया जिसे अमित ने पिचानवा निवासी अपने दोस्त अंकित योगी से कंफर्म करवाया।
पूर्णाराम को रोक कर उससे पूछताछ की जिसपर पूरी तरह संतुष्ट होने पर अमित ने इसकी सूचना चिड़ावा पुलिस थाने में दी।
पूर्णाराम को थाने ले जाया जाकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। समाचार झुंझुनू 24 अपने सभी जागरूक पाठकों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।