चिड़ावा, 25 जनवरी 2025: शहर के नजदीकी गांव पिचानवा में शुक्रवार रात को चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। इनमें से तीन घरों में जाग होने के कारण चोरी नहीं हो पाई, लेकिन एक घर से एक लाख रुपए नकद और करीब 7-8 लाख के जेवरात चोरी कर लिए गए।

रातभर गांव में घूमते रहे चोर, एक घर में कर ली बड़ी चोरी
रात करीब पौने ग्यारह बजे चोरों ने राजकीय विद्यालय के पीछे से आकर सांवरमल योगी के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन घरवालों के जागने पर भाग निकले।
इसके बाद चोरों ने सार्वजनिक कुएं के पास स्थित दीपक वर्मा के घर में घुसकर सो रहे मां-बेटे के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और दूसरे कमरे का ताला तोड़ दिया। इसी दौरान दीपक वर्मा की मां की नींद खुल गई, जिससे चोरों को भागना पड़ा।
इसके बाद चोर किशनलाल वर्मा के घर में घुसे, लेकिन वहां भी कोई सामान चुराने में सफल नहीं हो सके।
चोरों ने आखिर में मनफूल वर्मा के घर में चोरी को अंजाम दिया। मनफूल वर्मा जीएस में कार्यरत हैं और अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में सो रहे थे। चोरों ने उनके कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और दूसरे कमरे से लगभग 7-8 लाख रुपए के जेवरात और एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिए।
सुबह चोरी का पता चला, पुलिस जांच में जुटी
सुबह जब मनफूल वर्मा उठे, तो घर में चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए चोरों की तलाश तेज कर दी है।

सीसीटीवी में कैद हुए चार संदिग्ध
गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार संदिग्ध चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस ने फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और जांच जारी है।