पिलानी, 23 जनवरी 2025: जन कल्याण युवा संस्थान शाखा पिलानी द्वारा बैठक का आयोजन गणपति यात्री निवास में संस्था संरक्षक पवन जखोड़ियाँ की अध्यक्षता में किया गया| बैठक में समाज हित के कार्यों को करने और डॉ. करण सिंह यादव, समर्पित जनप्रतिनिधि औऱ सुप्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक के जन्मसप्ताह पर 09 फरवरी 2025 को बिरला सार्वजनिक अस्पताल में लगने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के बारे में चर्चा की गई|

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9.00 बजे से एवं समापन एवं सम्मान समारोह दोपहर को 01:30 बजे किया जाएगा |
समापन एवं सम्मान समारोह में रक्तदाताओं, मीडिया, समाजसेवी, शिक्षाविद, पीड़ित मानव की सेवा, समाज कल्याण और उत्थान में भूमिका निभाने वाली हस्तियों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया जाएगा|

बैठक के आयोजन में सह- संरक्षक डॉ हरि सिंह सांखला, महासचिव डॉ अशोक वर्मा, संस्थान अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जांगिड़, नरेन्द शर्मा, पुनीत शर्मा, श्रवण राम आंचरा, जय किशन जांगिड़,पुष्कर आंचरा , रविंद्र शर्मा, बाल कृष्ण वर्मा, डॉ जितेश बिश्नोई, नितिन पाठक, तेजपाल सैनी, प्रमोद शर्मा, बुधराम सैनी, मनोज शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, लोकेश शर्मा, प्रवीण पाड़ियाँ, डॉ मनीष जांगिड़, कपिल शर्मा, ललित रावत आदि सदस्य उपस्थित थे|