झुंझुनूं, 16 जनवरी 2025: झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में बुधवार रात बदमाशों ने जोड़िया रोड पर स्थित हरनारायण अस्पताल में भारी उत्पात मचाया। आधा दर्जन बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की और सड़क पर हवाई फायर कर दहशत फैलाई। पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद भी बदमाशों का सामना करने में कठिनाई हुई। बदमाशों ने पुलिस जीप का पीछा किया और थाने के अंदर घुसकर जीप को टक्कर मार दी। इस घटना से स्थानीय नागरिकों में भारी भय और आक्रोश का माहौल बन गया है।
अस्पताल में घुसकर की गई तोड़फोड़
रात करीब 10:30 बजे बदमाश एक कैंपर वाहन में सवार होकर हरनारायण अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सड़क पर गाड़ी दौड़ाते हुए दहशत फैलाने के बाद अस्पताल में घुसकर लोहे की सरियों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने बीच में आए मरीज और अस्पताल कर्मियों को बेरहमी से पीटा। इस हिंसा में इलाज के लिए आए मरीज संगीत वाल्मीकि और अस्पताल संचालक की पत्नी सुषमा धनखड़ घायल हो गए।

हवाई फायरिंग और गाड़ियों को टक्कर मारी
बदमाशों ने पुलिस के सामने ही हवाई फायरिंग की और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तोड़ दिया। पुलिस के रोकने पर उन्होंने और भी आक्रामक रूप ले लिया। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाशों ने अस्पताल के कैश काउंटर को तोड़ा और नकदी लेकर फरार होने की कोशिश की।
पुलिस का पीछा कर थाने में भी किया हमला
घटनास्थल पर पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस की जीप का पीछा किया। जब पुलिस जीप थाने के अंदर पहुंची, तब भी बदमाशों ने जीप को टक्कर मार दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए अंदर भागना पड़ा। जब बदमाशों की गाड़ी थाने में फंस गई, तब पुलिस ने उन्हें काबू में किया।
पुलिस ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलने पर चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल और एसएचओ विनोद सामरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी देवेंद्र राजावत ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अनिल जाट, अनुराग दर्जी, दीपक जाट और यादराम जाट को हिरासत में लिया है। चारों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण किया गया।
रंगदारी के लिए किया गया हमला
अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ ने बताया कि बदमाश ट्रिपल ए बाबा ग्रुप से जुड़े हुए हैं और रंगदारी वसूलने के लिए धमका रहे थे। पहले भी कई बार उनसे अनुचित मांग की गई थी। पुलिस को सूचना देने से नाराज होकर बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया।
सुलताना में भारी पुलिस बल की तैनाती
घटना के बाद सुलताना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुलताना, चिड़ावा और सूरजगढ़ थानों के पुलिस बल के साथ-साथ आरएसी जवानों को भी तैनात किया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, और पुलिस की सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।