नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान चरम पर है। सभी प्रमुख दलों की ओर से वादों की झड़ी लगी हुई है। इस दौड़ में कांग्रेस ने भी अपनी योजनाओं से दिल्लीवासियों का ध्यान आकर्षित किया है। दो चुनावों से शून्य पर सिमटी कांग्रेस ने इस बार अपनी चुनावी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। बुधवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी प्रमुख गारंटी “जीवन रक्षा योजना” का ऐलान किया, जिसके तहत हर दिल्ली निवासी को 25 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा प्रदान करने का वादा किया गया है।
‘जीवन रक्षा योजना’ का वादा
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ‘जीवन रक्षा योजना’ को प्रमुखता से शामिल किया है। इस योजना का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे गेम चेंजर योजना करार दिया। उन्होंने कहा, “यह योजना न केवल दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। कांग्रेस दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह गारंटी दे रही है।” उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना लगातार बढ़ रही है।

इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और इलाज से जुड़े सभी चिकित्सा खर्चों को कवर किया जाएगा। कांग्रेस का चुनावी नारा “होगी हर जरूरी पूरी, कांग्रेस है जरूरी” इस योजना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस ने 6 जनवरी को महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में इस योजना की शुरुआत की थी। कांग्रेस ने इसे अपनी पहली बड़ी गारंटी बताते हुए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम करार दिया।
#WATCH | Delhi | Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, "…We have given a lot of coverage to the health… 'Jeevan Raksha Yojana' of the Delhi government will be similar to 'Chiranjeevi Yojana' of the Rajasthan government…I am happy that I got the… pic.twitter.com/kpQvjXtEVR
— ANI (@ANI) January 8, 2025
चुनावी तिथियों का ऐलान
चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान की घोषणा की है। मतगणना 8 फरवरी को होगी। कांग्रेस अपने वादों और योजनाओं के दम पर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।