चिड़ावा, 30 दिसम्बर 2024: शहर के बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने जयपुर में आयोजित ब्रेनविटा नेशनल अबेकस अवॉर्ड सेरेमनी में शानदार प्रदर्शन किया है। इन छात्रों ने अबेकस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स स्थापित कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
विश्व रिकॉर्ड: दक्ष ने दोनों हाथों से अलग-अलग 7 अंकों का पहाड़ा मात्र 99 सेकंड में लिखकर अंतरराष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि स्कूल के लिए गौरव का विषय है।
राष्ट्रीय रिकॉर्ड: जसरापुरिया ने मात्र 53 सेकंड में दस ट्रिपल टू डबल डिजिट मल्टीप्लीकेशन हल कर इंडिया स्टार बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
इसके अलावा, निमित जैन ने 15 अंकों का पहाड़ा मात्र 1 मिनट 33 सेकंड्स में लिखकर सभी को चकित कर दिया।
अन्य छात्रों की उपलब्धियां
दिव्यांश भगेरिया ने लेवल 2 में प्रथम, दक्ष मोदी ने द्वितीय, गुंजन ने तृतीय, और निशांत, पार्थ व दिव्या ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। लेवल 5 में दीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया। अन्य सम्मानित छात्रों में जतिन, अलीशा, गतिन, हिमांशी, सिद्धेश, पार्थ, गुंजन, अवनी, हर्षिता, प्रणव, अदिति, विनीता, अवनी, अविदित, अभी शाह, दृष्टि, मिश्का, कृतिका, काव्या, आरिका, निखिल, रावी सहित कई छात्रों को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत किया गया।
स्कूल का अबेकस कार्यक्रम
स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रणय गुप्ता ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से विद्यालय में छात्रों को अबेकस की मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। यह विद्यालय के छात्रों का चौथा नेशनल और पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड है। स्कूल निदेशक अनिल गुप्ता को ब्रेनविटा अबेकस के चेयरपर्सन नरेश जाखोटिया और निदेशिका कविता जाखोटिया ने अबेकस में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्या ने की उज्जवल भविष्य की कामना
प्रधानाचार्या स्वाति गुप्ता ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निष्कर्ष: सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की यह उपलब्धि अबेकस शिक्षा के महत्व को रेखांकित करती है। स्कूल का यह प्रयास छात्रों में गणितीय कौशल और मानसिक क्षमता को बढ़ावा देने में सफल रहा है।