चिड़ावा: शहर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल लाम्बा ने अपना जन्मदिन एक विशेष तरीके से मनाया। उन्होंने सरला पाठशाला पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों के साथ यह खास दिन मनाया।
बच्चों को दिए उपहार:
डॉ. लाम्बा ने पाठशाला के 46 बच्चों के लिए गर्म कपड़े की हुडी, मिठाई और खाना बनाने के लिए तेल का एक पीपा भेंट किया। इस तरह उन्होंने बच्चों की खुशी में अपना योगदान दिया।
परिवार सहित पहुंचे:
इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और आरएएस चिड़ावा डॉ. प्रभा, बेटियां आर्विका और आर्या, संदीप गर्वा सेही, संदीप कुमावत, किशोरीलाल, सतवीर और पाठशाला का स्टाफ भी मौजूद रहा।
पाठशाला संचालिका ने जताया आभार:
पाठशाला की संचालिका अनीता पूनिया ने डॉ. लाम्बा और उनके परिवार का इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया।