चिड़ावा, 17 दिसम्बर 2024: आज शाम करीब सवा सात बजे स्टेशन रोड़ पर सुलताना बस स्टैंड के पास एक बाइक व पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत में बाइक सवार सुभाष पुत्र शेर सिंह निवासी गिडानिया के सर में गंभीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोंग साइड से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से सुभाष के सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसका काफी खून बह गया। भिड़ंत होने के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
राहगीरों व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया ने 108 एंबुलेंस बुला कर घायल को बाइपास स्थित डीएसएम हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर देवेन्द्र चाहर ने घायल सुभाष का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रैफर कर दिया।