पिलानी, 12 दिसम्बर 2024: पिलानी में बीती रात एक पिकअप जीप और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। कस्बे की राजगढ़ रोड़ पर हुए इस सड़क हादसे में पिकअप 3 युवक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि साबू कॉलेज के पास निशांत इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने यह हादसा हुआ। घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिलानी के एक टेंट हाउस की एक पिकअप गाड़ी लोडेड सामान को खाली कर के पिलानी बस स्टैंड की ओर से आ रही थी जबकि भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बस स्टैंड की ओर जा रही थी। निशांत इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने दोनों गाड़ियां जब क्रॉस हुई, तभी अचानक सामने सड़क पर आए कुछ लोगों को बचाने के लिए पिकअप चालक ने गाड़ी को हल्का सा ट्रॉली की ओर दबाया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रॉली के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिकअप गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पीछे का डाला टूटकर अलग जा गिरा। हालांकि ट्रैक्टर ट्रॉली को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा बताते हैं, लेकिन उसमें भरा भूसा सड़क पर बिखर गया।
गाड़ी में पिलानी सिनेमा हाॅल के पास रहने वाले राजेश, झेरली निवासी सुनील और धींधवा निवासी मनोज घायल हो गए। घटना स्थल पर मौजूद मनीष चोटिया ने तीनों घायलों को बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटना में राजेश के पैरों में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद कुछ देर तक राजगढ़ रोड़ पर यातायात भी प्रभावित हुआ, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को वहां से हटवा दिया।