पिलानी, 8 दिसम्बर2024: शिक्षा नगरी पिलानी में आज देश के प्रख्यात मूर्तिकार मातुराम वर्मा का अभिनन्दन किया गया। शक्तिपीठ दादी सती मंदिर प्रांगण में आयोजित एक समारोह में कस्बे के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में मूर्तिकार मातुराम वर्मा को अपनी मूर्तिकला से देश-विदेश में पिलानी का मान बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुर्तिकार मातुराम वर्मा को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण किया गया तथा श्रीफल भेंट किया गया। मुर्तिकार मातुराम वर्मा ने सम्मान के लिए विप्र सेना व कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। विप्र सेना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (राजस्थान) महेश बसावतिया ने पिलानी का मान बढ़ाने के लिए मुर्तिकार मातुराम वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा की।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अनिल जोशी, सुमेर सिंह, जगदीश प्रसाद जोशी, राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, संत कुमार निर्मल, विनोद चौमाल, कैलाश चोटिया, अनिल शर्मा, नरेश शर्मा, संतोष शर्मा, बाबा तारादास, कैलाश पति रूथला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।