झुंझुनू, 7 दिसंबर 2024: कल, 8 दिसंबर को घरड़ाना खुर्द में शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
गणमान्य होंगें शामिल
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें श्रीमती सन्तोष अहलावत (पूर्व सांसद), शुभकरण चौधरी (पूर्व विधायक), राजेन्द्र भाम्बू (विधायक, झुंझुनू), राजेश दहिया (जिला महामंत्री भाजपा) और श्री रोहिताश्व धांगड़ (प्रधान, पंचायत समिति, चिड़ावा) शामिल हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के बलिदान को याद करना और देश के लिए उनके योगदान को सलाम करना है। साथ ही, रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करना भी इस कार्यक्रम का एक प्रमुख उद्देश्य है।
स्थानीय लोगों में उत्साह
स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। नवयुवक मंडल और ग्रामवासी घरड़ाना खुर्द ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
शहीद के प्रति सम्मान
शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव का बलिदान देश के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। यह कार्यक्रम उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक अवसर है।