सूरजगढ़: सूरजगढ़ क्षेत्र के ग्राम काजड़ा में जेजेएम योजना के तहत एक नए बोरिंग कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर ने पूजा-अर्चना के बाद फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभ किया। यह बोरिंग ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मुख्य सड़क पर स्थित है।
पानी की समस्या का होगा समाधान:
ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि इस बोरिंग के बनने से गांववासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेगी। लंबे समय से प्रतीक्षित बड़ी टंकी में इस बोरिंग से पानी भरकर पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जाएगी। इससे पानी के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा और ट्यूबवेल से सीधे पानी की सप्लाई से होने वाली समस्याओं का भी समाधान होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित:
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी कपिल कुमार, एलडीसी चंद्रकला, राम सिंह कुमावत, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, कैलाश चंद्र शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, महेंद्र कलावटिया, अक्षय शर्मा, सुभाष कुमार, विनोद सोनी, वैद्य जयप्रकाश स्वामी, अशोक कुमावत और धर्मपाल गांधी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।