चिड़ावा: धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। इसके तहत विश्व हिन्दू परिषद संस्था द्वारा धन संग्रह किया जाएगा।
नागरिक सम्मेलन सभागार में आज विश्व हिन्दू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बताया कि 15 दिसंबर से धर्म रक्षा निधि पखवाड़े का आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा।
धर्म रक्षा निधि पखवाड़े के तहत विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रसीद के माध्यम से धन संग्रह करेंगे। एकत्रित धन का उपयोग लव जिहाद व धर्मांतरण के विरुद्ध होने वाले आंदोलन व कार्यवाही में किया जाएगा।
वीएचपी जिला मंत्री विनोद जांगिड़ ने बताया कि धर्म रक्षा निधि पखवाड़ा कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में चलाया जाएगा।
बैठक में बुहाना प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, सुलताना खंड संयोजक जयपाल भार्गव, चिड़ावा प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी, जिला धर्म प्रसारक सुभाष व्यास, जिला गौ सेवा संवर्धन से सुरेश कुमार स्वामी, पिलानी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश शर्मा, पिलानी प्रखंड सह मंत्री शिवलाल, प्रखंड मंत्री सुनील कुमार मित्तल, चिड़ावा बजरंग दल प्रखंड संयोजक यमन वर्मा, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख सुनील सिद्धड़ मौजूद रहे।