Sunday, July 27, 2025
Homeचिड़ावाअमर शहीद पिंटू बांगड़वा की तृतीय पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का...

अमर शहीद पिंटू बांगड़वा की तृतीय पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 53 लोगों ने लिया लाभ, मुख्य अतिथि ने की स्वेटर वितरण की घोषणा

चिड़ावा: उमर अमर शहीद पिंटू बांगड़वा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर सरला पाठशाला में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में खानाबदोश बच्चों और उनके परिवारों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में 53 लोग लाभान्वित हुए।

डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं

शिविर का आयोजन MBR होमो क्लिनिक के सहयोग से किया गया। डॉक्टर गिरधारी, डॉक्टर प्रदीप मालानी, और डॉक्टर संजय ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श और दवाइयां उपलब्ध करवाईं।

कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजीत भालोठिया थे, जिन्होंने सभी बच्चों के लिए स्वेटर वितरण की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन जगवीर सिंह उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रवण भालोठिया ने किया।

अन्य गणमान्य अतिथि

कार्यक्रम में रामस्वरूप जाट, रघुवीर मुरादपुरिया, हवलदार राकेश पूनिया, मास्टर विकास, उमेद बंटी पूनिया, सजन गोदारा (कृष्ण सिटी स्कैन निदेशक), मंजू, सुनीता, सकीना, सलीमा, और अंकिता पूनिया ने भाग लिया।

संचालिका ने व्यक्त किया आभार

सरला पाठशाला की संचालिका अनीता पूनिया ने सभी अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की।

समाजसेवा का अनूठा उदाहरण

इस शिविर ने जरूरतमंद और वंचित समुदाय को चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करके समाजसेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया और उमर अमर शहीद पिंटू बांगड़वा की स्मृति को सजीव रखा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!