पिलानी, 9 नवम्बर: आज दुर्गा पब्लिक स्कूल, पिलानी में आयोजित वार्षिक एथलेटिक मीट का भव्य समापन समारोह हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय सिंह शेखावत (खेल अधिकारी, बिट्स पिलानी) ने शिरकत की।
समापन समारोह के दौरान छात्रों के चारों हाउस (बोस, रमन, पटेल और विवेकानंद) ने विभिन्न ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस, 800 मीटर रेस, कबड्डी, खो-खो आदि में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।
ट्रैक और फील्ड इवेंट्स के बाद मुख्य अतिथि डॉ. अजय सिंह शेखावत ने खेलों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों को शारीरिक फिटनेस और मानसिक सशक्तिकरण के लिए खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और टीमवर्क को भी बढ़ावा देता है।
प्रधानाचार्या पुनीता शर्मा ने भी अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लें, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय निदेशक सुशील कुमार कुमावत ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया ।
आयोजन के समन्वयक देवेंद्र शेखावत और मनिष सैनी ने सभी प्रतिभागियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।