झुंझुनू, 8 नवंबर 2024: झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को लेकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया। उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने कलेक्ट्रेट से महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय तक आयोजित इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मतदान जागरूकता के लिए प्रेरित करने का प्रयास
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली का उद्देश्य विशेषकर महिला मतदाताओं को आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना था, ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिकों के साथ-साथ छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी की।
मतदाता जागरूकता में महिलाओं की भूमिका को किया गया प्रोत्साहित
इस आयोजन में सभी महिलाओं को मतदान का महत्व समझाया गया और उन्हें आगामी चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।