मुकन्दगढ़, 7 नवंबर 2024: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बेरवा का मुकुंदगढ़ मंडी स्थित नरसिंह दास बालाजी मंदिर में समाजसेवी रामकुमार सैनी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा पार्षद अजय सैनी, गौ सेवा पुजारी अधिकार मंच के संस्थापक भास्कर दुलर, आचार्य कपिल शर्मा, लखन सिंह, अमरसिंह और अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री का स्थानीय समुदाय और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया।