झुंझुनूं: विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी सवाई सिंह ने प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह की सूची आज जारी कर दी है।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को हाथ, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र भाम्बू को कमल, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के आमीन को केतली, राष्ट्रीय मंगलम पार्टी की मधु मुरारका को बाल्टी, निर्दलीय अमित को गैस सिलेंडर, अमित कुमार को अलमारी, अलतीफ को रोड़ रोलर, कैलाश दास महाराज को सितार, दान सिंह शेखावत को अंगूठी, निशा कंवर को प्रेशर कुकर तथा राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को सेव चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
आपको बता दें कि झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा तथा 23 नवम्बर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।