पिलानी, 19 अक्टूबर 2024: बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी ने अपना 83वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की 1985 बैच की पूर्व छात्रा डॉ. रिंकू डे मुख्य अतिथि थीं। डॉ. डे सशस्त्र सीमा बल अकादमी भोपाल में कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
विद्यालय के खेल मैदान में आरंभ हुए इस आयोजन में विद्यालय मैनेजर डाॅ एम कस्तूरी ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने ‘पधारो म्हारे देस’ गीत की सुमधुर प्रस्तुति दे कर स्वागत समारोह में चार चाँद लगा दिए।
विद्यालय की कार्यवाहक प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने अत्यंत भावपूर्ण शैली में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में आउटडोर गतिविधियों में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी। इसी क्रम में छात्राओं ने राजस्थान, गुजरात और पंजाब प्रांत के लोक नृत्यों के द्वारा देश की विविधता में एकता को प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण विद्यालय के ब्रास बैण्ड की सुमधुर प्रदर्शनी रही।
इस अवसर पर अतिथियों ने खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम), बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।