झुंझुनूं, 15 अक्टूबर 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों की छुट्टियों पर प्रतिबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी रमावतार मीणा ने जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को आकस्मिक अवकाश को छोड़कर अन्य अवकाश इस कार्यालय की पूर्वानुमति के बिना स्वीकृत नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी और कर्मचारी, जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना, अवकाश का उपभोग नहीं कर सकते और मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकते।
छुट्टी के प्रस्ताव मुख्यालय से स्वीकृत होंगे
किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत करवाने का प्रस्ताव प्रभारी अधिकारी, संस्थापन अनुभाग, कलेक्ट्रेट, झुंझुनूं को भेजना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कार्यमुक्त या कार्यग्रहण की अनुमति नहीं दी जाएगी।