पिलानी, 8 अक्टूबर 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार विजयी हैट्रिक पर पिलानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शहर के बिट्स गेट पर पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी की। जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत के नारे लगाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी।
इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देश में चुनावी सफलता की नई इबारत लिख रही है। दहिया ने चुनाव में जीत का श्रेय पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं तथा हरियाणा के सभी मतदाताओं को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
विडियो देखें:
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता सुरेंद्र सोनी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शेखावत, मुरलीमनोहर शर्मा, होशियार सिंह शर्मा, दुदवा सरपंच दलीप स्वामी, हीरासिंह रायला, आशुतोष गुप्ता,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण,अनिता जांगिङ, विकास डूमोली, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, प्रमोद सैनी, अजय डांगी, गोविन्द पांडे, आशाराम गुर्जर, गोविंद सांगवान, प्रदीप योगी, दीपक नायक, सज्जन नारवाल, मोहित सैनी, निरंजन स्वामी, ओपी सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।