सूरजगढ: झुंझुनू-लोहारु स्टेट हाइवे पर स्थित सूरजगढ़ टोल प्लाजा पर आज दिनदहाड़े कुछ अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। कैम्पर गाड़ियों में सवार होकर आए इन बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
क्या हुआ?
दोपहर करीब ढाई बजे चार से अधिक कैम्पर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाश टोल प्लाजा पहुंचे और उन्होंने बिना किसी झिझक के तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने टोल कलेक्शन काउंटर को तोड़ा और कर्मचारियों पर लाठियां बरसाईं। इस हमले में करीब आधा दर्जन कर्मचारी घायल हुए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी नाकाबंदी की।
टोल कर्मचारी का बयान
घटनास्थल पर मौजूद एक टोल कर्मचारी ने बताया कि “हम लोग शांति से अपना काम कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोग कैम्पर गाड़ियों में आकर हम पर हमला कर दिया। उन्होंने हमारे साथ मारपीट की और टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की।”