झुंझुनूं, 1 अक्टूबर 2024: एसएस मोदी विद्या विहार में शहर के विद्यार्थियों के लिए एक कॅरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी जयपुर चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सीएस विकास वर्मा और सीएस सुनील कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश वर्मा, रजत कुमार व पंकज कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का स्वागत स्कूल समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल और प्राचार्य विजय मसीह द्वारा किया गया।
सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता सीएस विकास वर्मा और सीएस सुनील कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को कॅरियर के सही चुनाव में मदद करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से 12वीं के बाद कॉमर्स क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार अपने हुनर को पहचान कर उचित कार्य क्षेत्र का चुनाव किया जा सकता है।
सेमिनार के दौरान ऑडियो-वीजुअल माध्यमों का प्रयोग कर कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद उपलब्ध असीमित संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जीबी मोदी पब्लिक स्कूल, झुंझुनूं और जीबी मोदी विद्या मंदिर, बाकरा के विद्यार्थी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के कॅरियर संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए गए। समन्वयक मनीष अग्रवाल और प्राचार्य विजय मसीह ने सभी अतिथियों और उपस्थित विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। मुंबई के प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि बरासिया व गीलूराम मोदी ने सेमिनार की सफलता पर शुभकामनाएं दीं।