झुंझुनूं: पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (PEAR) से जुड़े विद्युत निगमों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अपनी मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर रामावतार मीणा से मिले। कनिष्ठ अभियंताओं ने लम्बे समय से चली आ रही वेतन विसंगति के निस्तारण/निगम सेवा नियमों के अनुसार एमएसीपी (MACP) नहीं देने, पदोन्नति सम्बन्धी मांगों एवं अन्य लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु ऊर्जा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के झुंझुनू जिलाध्यक्ष सरजीत ढाका ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता पिछले कई वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों और समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो पाॅवर इंजीनियर्स को मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए कनिष्ठ अभियंता
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में विकास श्योराण, विकास लाखलाण, कर्मवीर, सायमन, प्रदीप सैनी, संदीप फोगाट, दलीप झाझड़िया, विजेन्द्र, ज्योतिका, दीपिका, अंकित राव सहित जिले के अन्य कनिष्ठ अभियंता शामिल रहे।