चिड़ावा: संत नारायण भारती महाराज के सान्निध्य में आज मधुसूदन मैरिज गार्डन का उद्घाटन होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने की।
पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पिलानी प्रधान बिरमा संदीप रायला, सूरजगढ़ चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता, समाजसेवी शीशराम हलवाई, पूर्व आरपीएस सुन्दरलाल अरड़ावतिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल भी बतौर विशिष्ट अतिथि उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।
बाद में जयपुर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. गोपाल शर्मा ने भी मधुसूदन मैरिज गार्डन पहुंच कर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा और उनके परिवार को नव प्रतिष्ठान के उद्घाटन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए संत नारायण भारती महाराज ने कहा कि समाज हित से जुड़े किसी भी कार्य में हमेशा सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने चिड़ावा और यहां के लोगों के प्रति अपने अनुराग और स्नेह के बारे में भी बताया। संत नारायण भारती महाराज ने मैरिज गार्डन के शुभारम्भ पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं उनके परिवार को आशीर्वाद दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, आरएएस चंदगीराम झाझड़िया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, भाजपा नेता विश्वम्भर पूनिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा-मधु शर्मा, विशाल और अभिषेक शर्मा सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष अरड़ावतिया ने किया।