चिड़ावा: कस्बे के प्रतिष्ठित लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को इस्कॉन संस्था द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आध्यात्मिकता की अहमियत पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, बिट्स पिलानी के प्रोफेसर हरिहर दास प्रभु जी ने अपने व्याख्यान में बताया कि आध्यात्मिक जीवन कैसे हमें परम सत्य की ओर ले जाता है।
प्रभु जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आध्यात्मिकता केवल धार्मिक रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर पहलू में संतुलन लाने का माध्यम है। उन्होंने युवाओं को भौतिक उपलब्धियों के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास की ओर भी ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवन हमें हमारे भीतर की शक्ति से जोड़ता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करता है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने प्रभु जी के विचारों को गहराई से सुना। छात्रों ने आध्यात्म से जुड़े कई सवाल पूछे जिनका प्रभु जी ने सहजता से उत्तर दिया।
इस अवसर पर वृद्धा, ऋषि शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार नथमल अरडावतिया, लोहिया शिक्षण संस्थान निदेशक राम सिंह नेहरा, जगपाल यादव, पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्य प्रमिला झाझडिया, सचिव प्रदीप नेहरा, चेयरपर्सन ममता नेहरा, कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार शर्मा, फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार सोनी, व्याख्याता श्याम सुंदर, सुरेश भालोठिया, नरेश कुमार, सुरेश जलिंद्रा, हरिराम शर्मा, रामचंद्र शर्मा, हंसा शर्मा, टीना शर्मा, सुनीता शर्मा, अनीता शर्मा, जावित्री नेहरा, चंद्रकला आदि मौजूद रहे।
संस्था चेयरमैन रामसिंह नेहरा ने प्रभु जी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने प्रभु जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।