चिड़ावा, 6 सितम्बर 2024: चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में जगह-जगह रास्तों और घरों के आगे भरे गन्दे पानी की समस्या को लेकर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेहर कटारिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज उपखण्ड अधिकारी ब्रृजेश कुमार गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उपखण्ड अधिकारी से समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
मेहर कटारिया ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि नगर पालिका की अनदेखी के चलते नालियां अवरुद्ध पड़ी हैं और मानसून में बरसाती पानी के चलते यह समस्या विकराल हो चुकी है। हालात ये हैं कि गली-मोहल्लों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर भी गन्दा पानी भरा हुआ है जिसके चलते आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा इससे बीमारियां फैलने की भी आशंका है।
उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या पर शीघ्र सम्बन्धित विभाग से समाधान की दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
आमजन से जुड़ी समस्या को लेकर ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मेहर कटारिया, राधेश्याम सुखाड़िया, मुकेश सैनी, राकेश सोनी, तेजप्रकाश सोनी, अजय आदि शामिल थे।