चिड़ावा, 28 अगस्त 2024: डिस्कॉम की ओर से गुरूवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाया जाएगा। चिड़ावा और बड़ागांव के डिस्कॉम ऑफिस में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
चिड़ावा में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगा शिविर
चिड़ावा एईएन कृष्ण कुमार डिग्रवाल ने बताया कि डिस्कॉम कार्यालय में पीएम सूर्यघर योजना के तहत नामांकन के लिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नामांकन के लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड और बिजली बिल साथ लेकर आना होगा। एईएन डिग्रवाल ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना में उपभोक्ता को 1 किलोवाट क्षमता की सोलर सिस्टम के लिए 30 हजार, 2 किलोवाट के लिए 60 हजार और 3 किलोवाट के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी का प्रावधान है। इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता के घर पर सोलर सिस्टम लगाने हेतु सोलर वेंडर भी शिविर में उपस्थित रहेंगे।
बड़ागांव में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक शिविर लगेगा
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि., बड़ागांव के सहायक अभियंता विवेक अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मे रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवेदकों को अपने साथ बिजली का बिल व आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। शिविर में उपभोक्ताओं को सोलर योजना से संबन्धित जानकारी दी जाएगी व रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।