चिड़ावा। 21अगस्त: बाईपास रोड पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दादा-पोते को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चालक सुभाष चंद्र (मालीगांव निवासी) और उनके पोते मनीत गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चंद्र अपने पोते मनीत के साथ चिड़ावा में अपनी बहन से मिलने आ रहे थे। जैसे ही वे बाईपास रोड पर पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
घटना स्थल पर मौजूद युवा रोशन सैनी और बंटी सैनी ने तत्परता दिखाते हुए निजी वाहन को रुकवाकर घायलों को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, सुभाष चंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।