चिड़ावा: चिड़ावा कॉलेज में आज आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत राखी मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्राचार्या ऋचा कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियां बनाईं।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी
प्रतियोगिता में कॉलेज की प्रवक्ता अनुसूइया सैनी, इतिका जांगिड़, ऋचा जांगिड़, अंकिता और ख्याति रोहिला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और मेहनत से निर्णायकों को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता का परिणाम
प्रतियोगिता में बीएससी फर्स्ट ईयर की पलक सोनी और बीएससी सेकंड ईयर की चंचल ने प्रथम स्थान, बीए फर्स्ट ईयर की अंकिता शर्मा ने द्वितीय स्थान और बीएससी फर्स्ट ईयर की अंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एनएसएस प्रभारी का रहा योगदान
यह कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी निधि शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वास अरडावतिया, अभिषेक सैनी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।